छत्तीसगढ़

New Assembly : उपमुख्यमंत्री ने नए विधानसभा भवन का किया निरीक्षण…! शीतकालीन सत्र की तैयारियां जोरों पर

सुरक्षा से लेकर तकनीकी सिस्टम तक हुई समीक्षा

रायपुर, 09 दिसंबर। New Assembly : नया रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का आज उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधियों ने भवन के निर्माण कार्य, गुणवत्ता, प्रगति और उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत अवलोकन करते हुए अधिकारियों से आगामी कार्यों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित हो सके, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं का पूर्व तैयारी होना आवश्यक है।

मंत्री कश्यप ने बैठक कक्ष, प्रेस गैलरी, वीआईपी लाउंज, सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की तैनाती की समीक्षा की। इसके साथ ही सत्र के दौरान उपयोग होने वाले तकनीकी उपकरणों, ऑडियो-वीडियो सिस्टम, दस्तावेज प्रबंधन और अन्य तकनीकी तैयारियों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button