Naxalites Arrested : ईनामी नक्सली सहित 3 गिरफ्तार…टिफिन IED बम बरामद
टिफिन IED बम समेत कई विस्फोटक सामाग्री बरामद

सुकमा, 02 अगस्त। Naxalites Arrested : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में थाना केरला पाल (Kerlapal) के गोगुण्डा गाँव से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पर ₹2 लाख का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई नक्सल विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई है।
बरामद विस्फोटक सामग्री
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक महिला नक्सली थी, जिस पर ₹2 लाख का राज्य सरकार द्वारा घोषित इनाम था। कुल तीन नक्सली को हिरासत में लिया गया, सभी स्थानीय निवासी बताए गए हैं।
सभी गिरफ्तार नक्सलियों के साथ टिफिन आईईडी बम, डेटोनेटर, वायर, बैटरियाँ, जिलेटिन रॉड जैसी विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। ये विस्फोटक सुरक्षा बलों पर हमले की योजना का हिस्सा थे, जिन्हें पुलिस ने समय रहते पकड़ा और निष्क्रिय किया।
यह कार्रवाई हाल ही में बीजापुर ज़िले की धार्मिक सप्ताह (शहीदी सप्ताह) के दौरान हुई, जिसमें सुरक्षाबलों को ऑपरेशनल सफलता मिली है। यह हिस्सा है छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल-विरोधी नीति और केंद्र सरकार की योजना का, जिसमें मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त किया जाना है।