
दंतेवाड़ा। Naxalite Encounter: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में सोमवार को एंटी नक्सल अभियान पर निकले जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे से मुठभेड़ जारी है।
Naxalite Encounter: दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बस्तर क्षेत्र में स्थित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. दोनों ओर से लगातार फायरिंग चल रही है।
Naxalite Encounter: एसपी राय ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक एक महिला नक्सली का शव मिला है। इसके साथ ही एक इंसास राइफल, गोला बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद और जानकारी मिलेगी।