कांकेर। IED blast: कांकेर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को कोयलीबेड़ा के जंगलों से एक साथ आठ आठ आईईडी को बरामद किया है। समय रहते सभी को डिफ्यूज कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया।
IED blast: जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बीएसएफ और डीआरजी के जवान डीमाइनिंग में निकले हुए थे। इस दौरान अतखड़ियांपारा गांव के पास फोर्स ने सात टिफिन आईईडी बम और एक कुकर बम को बरामद किया है। हरेक आईईडी का वजन दो से तीन किलो के बीच है। कुकर बम एक किलो का है।इस तरह कुल फोर्स 20 किलो से ज्यादा आईईडी को बरामद किया।
IED blast: जवानों की इस कामयाबी पर बीएसएफ के आईजी आनंद प्रताप सिंह ने सभी जवानों को बधाई दी है। इसके साथ ही आईजी ने कहा कि हमारे जवान लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है। इसी तरह हमारे जवान बहादुरी के साथ काम करते रहेंगे। सुरक्षाबलों की टीम ने इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।