सुकमा

Naxali Kartut : बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत…! 2 ग्रामीणों को उनके घरों से निकालकर धारदार हथियारों से कर दी हत्या

नक्सली जंगलों में भागे, सर्च ऑपरेशन जारी

बीजापुर, 21 जुलाई। Naxali Kartut : बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार देर रात नक्सलियों ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में दो ग्रामीणों की तेज धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

घर से निकाल कर की गई हत्या

घटना 20 और 21 जुलाई की दरम्यानी रात की है, जब लगभग 4 से 5 की संख्या में नक्सली छुटवाई गांव में घुसे और दो ग्रामीणों को उनके घरों से बाहर बुलाकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कवासी जोगा (55 वर्ष) और मंगलू कुरसम (50 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों इसी गांव के निवासी थे।

नक्सली जंगलों में भागे, सर्च ऑपरेशन जारी

हत्या को अंजाम देने के बाद नक्सली घने जंगलों की ओर फरार हो गए। घटना के बाद से गांव में डर और खौफ का माहौल बना हुआ है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि, “इस हत्याकांड में करीब 4-5 अज्ञात माओवादी शामिल थे। मामले की जांच की जा रही है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।”

नक्सली हिंसा का सिलसिला जारी

बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जैसे जिले लंबे समय से नक्सली हिंसा की चपेट में हैं। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशनों के बावजूद नक्सली गतिविधियाँ ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी चिंता का विषय बनी हुई हैं।

यह घटना न केवल स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा पर सवाल (Coward Naxalites) उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और अधिक ठोस रणनीतियों की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button