रायपुर। Navratri Special Train: छत्तीसगढ़ के प्रमुख शक्तिपीठ मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में नवरात्रि पर्व (03 से 12 अक्टूबर, तक) मेला जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के अस्थायी स्टापेज और विस्तार दिया है।
Navratri Special Train: इन ट्रेनों में भगत की कोठी, बिलासपुर, बीकानेर- बिलासपुर, बिलासपुर-चेन्नई,बिलासपुर-पुणे,रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस, बिलासपुर पुणे (अप डाउन) शामिल हैं।
Navratri Special Train: इनके अलावा मेमू स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी रिस्टोर किया जा रहा है। इनमें 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर,08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर, 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर 02 से 12 अक्टूबर तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
Navratri Special Train: अन्य ट्रेनों में 1 द्वितीय श्रेणी के अस्थायी कोच लगाए जाएंगे। इनमें 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस और 12240/39 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस शामिल है।
Navratri Special Train: गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 04 से 14 अक्टूबर तक और 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया जा रहा है।