Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

Nautapa 2025: किस दिन से शुरू होगा नौतपा, अभी राहत आगे आसमान से बरसेगी आग, जानिए इसका ज्योतिष से संबंध

Nautapa 2025: नई दिल्ली। उत्तर भारत में गर्मी ने सितम ढा कर रखा है। हालांकि लोकल सिस्टम से कई जगह बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन, मई महीने में नौतपा भी शुरू होने वाला है। इसके कारण आग आसमान से आग की तरह से बरसेगी। नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी जो 9 दिनों तक चलते हुए 2 से 3 जून तक चलेगा।

Nautapa 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो नौतपा की शुरुआत होती है। वहीं, जब सूर्य मृगराशि नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, तो नौतपा की अवधि समाप्त हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह अवधि 8 जून को खत्म होगी यानी 15 दिन की इस अवधि में 15 दिनों की इस अवधि में धरती पर तापमान सबसे ज्यादा होगा।

Nautapa 2025: नौतपा के दौरान रहें सावधान

15 दिन की प्रचंड गर्मी पड़ने से बारिश अच्छी बताई जा रही है। नौतपा के दौरान गर्मी चरम पर होती है और इसे भीषण गर्मी के रूप में जाना जाता है। नौतपा के दौरान भीषण गर्मी से बचने के लिए सावधान रहने चाहिए और खूब पानी पीना चाहिए और बाहर कम निकलना चाहिए। नौतपा के दौरान सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में होते हैं। रोहिणी नक्षत्र शुक्र देव का नक्षत्र होता है और शुक्र देव सूर्य देव के शत्रु नक्षत्र माने गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button