बेमेतरा, 01 जुलाई। Murder Breaking : बेमेतरा के खंडसरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचुवा के पास गुरुवार दोपहर करीब 4:30 बजे शासकीय प्राथमिक स्कूल हेमाबंद के शिक्षक सतीश कुमार राय की धारदार हथियार से सरेआम हत्याकर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब वो स्कूटी से घर जा रहे थे, और अचानक अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।
घटना की भयावहता
शिक्षक स्कूली बस्ते सहित स्कूटी पर मार्ग से लौट रहे थे, तभी ग्राम करचुवा के पास रुकवाकर अचानक धारदार हथियार से गर्दन पर हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे आसपास के लोगों में खौफ और इलाके में सनसनी फैल गई। कई लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
खंडसरा पुलिस चौकी को तुरंत सूचना प्राप्त करते ही मौके पर भेजा गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और जांच शुरू कर दी। स्थानीय थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया है और आगे पांच से छह संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।