मुंबई। Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होगा। इस बीच शाइना की उम्मीदवारी को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत के बयान को लेकर महाराष्ट्र में बवाल शुरु हो गया है।
Mumbai: दरअसल अरविंद सावंत ने शाइना के शिंदे गुट से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाया और कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चलता है। अरविंद सावंत के इस बयान पर विवाद बढ़ गया है और शाइना ने इसके जवाब में महिला कार्ड चला है और कहा, महिला हूं, माल नहीं हूं।
Mumbai: बता दें कि शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती हैं। शिवसेना से टिकट घोषित होने के बाद शाइना ने बीजेपी छोड़ दी है, वो अब तब बीजेपी की प्रवक्ता थीं।
Mumbai: यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा…सांवत
शाइना को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सांवत ने कहा, उनकी हालत देखिए वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं और टिकट मिला शिंदे सेना से। यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा, यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है। हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है, अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं।
Mumbai: एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते
उद्धव गुट के सांसद सावंत के बयान पर शाइना ने खासी नाराजगी जताई और पलटवार किया है. शायना एनसी ने कहा, वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं। शाइना का कहना था कि कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठेगी। अरविंद सावंत जानते हैं कि ये कोई मामूली औरत नहीं है जो निकल पड़ी है, जनता इनको बेहाल करेगी। शाइना ने एक्स पर लिखा, महिला हूं, माल नहीं..।
Mumbai: पीड़ादायक है बयान: रविशंकर प्रसाद
BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने सावंत के बयान पर नाराजगी जताई और कहा, इस बयान को देख सुनकर मैं दुखी हूं. पीड़ा दायक है. ये शेमफुल और condemnable है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। किसी राजनीतिक महिला के लिए इस तरह की टिप्पणी बहुत पीड़ादायक है।
Mumbai: बताते चलें कि पहले चर्चा थी कि बीजेपी इस बार वर्ली से शाइना एनसी को उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि, ये सीट एकनाथ खेमे के खाते में आई तो उन्होंने वहां से मिलिंद देवड़ा को उम्मीदवार बना दिया. शिवसेना ने शाइना को मुंबादेवी सीट से मैदान में उतारा है।