छत्तीसगढ़

Mother Teresa School : दुर्ग के मदर टेरेसा स्कूल के प्रिंसिपल का कृत्य…’राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी छात्र की बेरहमी से पिटाई…फिर मुंह पर चिपकाया टेप…

प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन गिरफ्तार

दुर्ग, 01 अगस्त। Mother Teresa School : नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडुमर गाँव में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल ईला ईवन कोल्विन पर नर्सरी में पढ़ने वाली लगभग साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ बेदम पिटाई का आरोप लगा है। उसका अपराध? उसने ‘राधे-राधे’ शब्द बोले, जिसके बाद प्रिंसिपल ने उसे बुरी तरह पीटा और लगभग 15 मिनट तक उसके मुंह पर टेप चिपकाया।

पिता ने की शिकायत

बच्ची घर लौटकर रोती हुई थी और चुपचाप सो गई। जब उसके पिता प्रवीण यादव ने पोखताछ की, तो बच्ची ने डरते हुए बताया कि उसने स्कूल में ‘राधे‑राधे’ कह दिया था, जिससे प्रिंसिपल नाराज़ हो गईं और उसे डंडे से पीटा। उसके हाथ और शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए। बच्ची की शिकायत के अनुसार, उसे क्रॉस करके दो टेप चिपकाए गए थे, पहला इस तरह कि वह कुछ बोल न सके, और प्राचार्य ने जोर-जोर से चीखते हुए धमकाया।

पुलिस कार्रवाई और कानूनी प्रावधान

शिकायत की पुष्टि के तुरंत बाद प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन को गिरफ्तार कर न्यायालय में (Mother Teresa School) पेश किया गया। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) व 299 एवं किशोर न्याय (बहाली और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत किराया, मानसिक और धार्मिक आपत्ति, बच्चों के प्रति क्रूरता के आरोप लगाए गए हैं। बजरंग दल समेत कई सामाजिक संगठनों ने थाने पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button