Featuredखेलछत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज़, 350 से अधिक खिलाड़ी करेंगे दमखम का प्रदर्शन

अंबिकापुर। सरगुजा के गांधी स्टेडियम मल्टीपर्पज़ हॉल में आज से 21वीं सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और 8वीं कैडेट स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 की शुरुआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीजेपी जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

 

कार्यक्रम में नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह तिम्मी, एमआईसी सदस्य जितेंद्र सोनी, रविकांत उरांव, पार्षद शैलेश सिंह, नवनीत कांत दत्ता और छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी व कोषाध्यक्ष महेश दास मंच पर मौजूद रहे।

तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होगी, जिसमें खिलाड़ी क्योरगी और पूमसे की विभिन्न विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

350 से अधिक खिलाड़ी मैदान में

इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में कोरबा, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जीपीएम, रायपुर, दुर्ग, बालोदबाजार, धमतरी, बलरामपुर, बालोद, राजनांदगांव और जसपुर समेत विभिन्न जिलों से 350 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

आयोजन समिति की भूमिका

कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। संघ के सचिव अशोक तिर्की, संजय अंबट, मनीष मुदलियार, राघवेंद्र सिंह, गन्नू खत्री, राधेश्याम मानिकपुरी और नितिन श्रीवास्तव आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।
इसमें छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न जिलों के निर्णायकों का सहयोग मिल रहा है।

बालक-बालिकाएं दिखाएंगे हुनर

प्रतियोगिता में बालक और बालिकाएं विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button