दीव। Honey Trap: गुजरात से सटे पर्यटन स्थल दीव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक होटल में गुप्त कैमरों के जरिए ग्राहकों की प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दीव पुलिस ने मशहूर पर्यटन स्थल स्थित केशव होटल पर छापेमारी कर इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने होटल के मैनेजर और संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Honey Trap: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केशव होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने होटल पर छापा मारा। जांच के दौरान होटल के कमरों में छुपे हुए कैमरे पाए गए, जिनका इस्तेमाल ग्राहकों के निजी पलों को रिकॉर्ड करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार इन वीडियो का इस्तेमाल कर पीड़ितों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने की साजिश रची जाती थी।
Honey Trap: दीव एसपी ने बताया कि पीड़ितों को स्पा के नाम पर यहां बुलाया जाता था। इन लोगों ने होटल के कमरे में लगे स्विच बोर्ड में हिडन कैमरा छिपा रखा था और एक लड़की के जरिए ये दोनों सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाते थे। पुलिस ने होटल संचालक संजय राठौड़ और मैनेजर अल्ताफ को गिरफ्तार किया है, जिनके मोबाइल फोन से कई लोगों के निजी पलों के वीडियो मिले हैं।