
बिलासपुर। Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज शनिवार 30 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आएंगे, जिसमें वे वरिष्ठ स्वयंसेवक काशीनाथ गोरे की स्मृति में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रांत संघचालक, विभाग संघचालक और संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहेंगे।
Mohan Bhagwat: मोहन भागवत दोपहर 3:55 बजे ट्रेन (Train) से बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए संघ के स्वयंसेवक और पदाधिकारी पहले से ही तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके बाद शाम 6:30 बजे सिम्स (SIMS) सभागार में पुस्तक विमोचन का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
Mohan Bhagwat: कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मोहन भागवत संघ कार्यालय पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार सुबह वे वंदे भारत एक्सप्रेस से आगे की यात्रा पर रवाना होंगे। भागवत के दौरे को देखते हुए बिलासपुर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर सिम्स और संघ कार्यालय तक प्रशासन और संघ स्वयंसेवकों की ओर से व्यवस्थाएं की गई है।