
CG Politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी, जिसके बाद प्रदेश का सियासी माहौल गरमा गया है। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। जहां कांग्रेस ने इसे विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश बताया, वहीं बीजेपी ने ED की कार्रवाई को स्वतंत्र जांच का हिस्सा करार दिया।
केंद्र सरकार कर रही एजेंसियों का दुरुपयोग: सचिन पायलट
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने ED की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई से सवाल उठता है कि क्या केंद्र सरकार जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है? छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाने वाले हमारे नेताओं को बार-बार निशाना बनाया जाना चिंता की बात है।
ED की जांच स्वतंत्र, घोटाले का पैसा बाहर गया: विजय शर्मा
दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ED की कार्रवाई को जायज ठहराया। उन्होंने कहा, “ED का अपना मामला है, उनकी अपनी जांच है। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का पैसा दूसरे राज्यों तक पहुंचा था। ऐसा ही कुछ मामला होगा, जिसके चलते ED ने कार्रवाई की।