नई दिल्ली। Modi 3.0 Cabinet meeting today: प्रधानमंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण में 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली। मोदी कैबिनेट में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज सोमवार को हो सकती है।
Modi 3.0 Cabinet meeting today: बता दें कि एनडीए के 9 दलों के 11 सांसदों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। NDA के 14 सहयोगियों के पास 53 सीटें हैं, लेकिन अभी सिर्फ 9 दलों के 11 नेता ही मंत्री बने हैं, जबकि 5 पार्टियों के नेताओं को मोदी 3.0 में जगह नहीं मिली है।
Modi 3.0 Cabinet meeting today: जनता दल यूनाइटेड से दो, तेलुगु देशम पार्टी से दो, जनता दल सेक्युलर से एक, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से एक, लोक जनशक्ति पार्टी से एक, राष्ट्रीय लोकदल से एक, अपना दल (सोनेलाल) से एक, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से एक और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना से एक सांसद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है।