MLA Car Attack : आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला…! बाल–बाल बचे विधायक…यहां देखें VIDEO
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बेमेतरा, 12 जुलाई। MLA Car Attack : आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर गुरुवार देर शाम नवागढ़ क्षेत्र में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की घटना ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैला दी है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक साहेब नवागढ़ में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे। लौटते समय जब उनकी गाड़ी चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच स्थित बायपास रोड से गुजर रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर जबरदस्त पत्थरबाज़ी शुरू कर दी।
गाड़ियों पर इतनी तेज़ी और ताकत से पत्थर फेंके गए कि अगर गाड़ी थोड़ी धीमी होती, तो विधायक जी को गंभीर चोटें आ सकती थीं। गाड़ी के शीशों को निशाना बनाया गया, लेकिन सौभाग्यवश कोई भी पत्थर सीधे विधायक जी तक नहीं पहुंच पाया।
पुलिस जांच शुरू, हमलावर फरार
घटना के तुरंत बाद विधायक जी के पर्सनल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर हमलावर अज्ञात हैं और इलाके में सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।
यह हमला न केवल एक विधायक पर हमला है, बल्कि इससे जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अगर ऐसा हमला एक पदस्थ विधायक पर हो सकता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कितनी सुदृढ़ है, यह सवाल उठना लाजमी है।
राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रिया
विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर आक्रोश है। कई लोगों ने इसे पूर्व नियोजित हमला बताते हुए साजिश की आशंका भी जताई है। वहीं, विपक्षी दलों ने भी इस घटना को गंभीर सुरक्षा चूक बताया है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि जिस प्रकार बायपास जैसे सुनसान इलाके को निशाना बनाया गया, वह दर्शाता है कि हमलावरों ने मौके और समय का पूर्व अनुमान लगा रखा था। ऐसे में इस हमले की गंभीरता और पृष्ठभूमि की जांच जरूरी है।
फिलहाल विधायक सुरक्षित, जांच जारी
विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब जी फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना की पुलिस जांच जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर ली जाएगी।