यूपी

Maid ki Kartut : रोज गिलास में पेशाब कर बर्तनों पर छिड़कती थी नौकरानी…यहां देखें Video

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिजनौर, 22 अगस्त। Maid ki Kartut : बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के घर में पिछले दस वर्षों से काम कर रही महिला घरेलू सहायिका ने ऐसा कृत्य कर डाला, जिससे पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। महिला ने रसोई में रखे बर्तनों पर पेशाब छिड़क दिया, और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कैसे सामने आया मामला

परिवार की महिला सदस्य ने कई बार घरेलू सहायिका के अजीब व्यवहार को महसूस किया था, लेकिन किसी ठोस सबूत के अभाव में कुछ नहीं कहा। हाल ही में शक गहराने पर रसोई और आस-पास के हिस्सों में गुप्त रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। कुछ दिनों बाद जब महिला रोज़ की तरह दोपहर में काम करने आई, तो वह बर्तन धोने लगी। उसी दौरान कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुआ कि उसने पहले एक गिलास में पेशाब किया और फिर वही पेशाब रसोई में रखे धोए हुए बर्तनों पर छिड़क दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो घर के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। लोग इसे अमानवीय, घिनौनी और मानसिक विकृति से जुड़ी हरकत बता रहे हैं। कई यूज़र्स ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस कार्रवाई

शाम को जब महिला फिर से काम पर पहुंची, तो परिवार ने उसे मौके पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला ने अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन इस हरकत के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। फिलहाल, पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, इस कारण पुलिस ने प्राथमिक रूप से शांतिभंग की धारा में चालान कर कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है, तो आगे की कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

विश्वास पर सवाल

यह घटना न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा, बल्कि घरेलू सहायकों (Maid ki Kartut) पर बनने वाले विश्वास के ताने-बाने को भी गहरा आघात देती है। स्थानीय लोगों में इसे लेकर आक्रोश और असहजता देखी जा रही है। प्रशासन और आम जनता से अपील की जा रही है कि ऐसे मामलों में जल्दबाज़ी में कोई अफवाह न फैलाएं, और जांच पूरी होने तक तथ्यात्मक जानकारी पर ही भरोसा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button