नई दिल्ली/मुंबई। Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी 16 दिसंबर 2024 से नागपुर में शुरू होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली राज्य की नई महायुति सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना प्रस्तावित है। नए मंत्रियों के नाम पर दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की अंतिम मुहर लगनी थी।
Maharashtra News: लेकिन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय की अपनी मांग छोड़ने को तैयार नहीं है। वहीं बीजेपी उन्हें नगर विकास विभाग तो देने को तैयार है लेकिन गृह मंत्रालय नहीं। इस वजह से नाराज एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं पहुंचे और कैबिनेट विस्तार का फैसला टल गया।
Maharashtra News: बीजेपी एकतरफा ले सकती है मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय
अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि यदि डिप्टी सीएम शिंदे के अड़ंगे के कारण 14 या 15 को मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया तो बीजेपी मंत्रिमंडल विस्तार का एकतरफा निर्णय ले सकती है। नागपुर में शीतकालीन सत्र के दौरान ही 17 दिसंबर को फडणवीस के नेतृत्ववाली महायुति सरकार के नए मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
Maharashtra News: मुख्यमंत्री पद लिए लगाया था अड़ंगा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों की घोषणा 23 नवंबर 2024 को हुई थी। जनादेश महायुति के पक्ष में आया था। महायुति में शामिल बीजेपी के 132 तो वहीं शिवसेना के 57 विधायक विजयी हुए थे। लेकिन शिंदे चाहते थे कि कम विधायक होने के बाद भी बीजेपी एक बार फिर उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाए। बीजेपी तैयार नहीं हुई। शिंदे के अड़ंगे के कारण मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में 12 दिनों की देरी हुई।
Maharashtra News: शिंदे पर निर्भर नहीं है बीजेपी
बता दें कि 288 विधायकों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 145 विधायकों की जरूरत है। बीजेपी के पास 132 विधायकों का बल है। तो वहीं 4 निर्दलीय विधायक भी बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं। इस तरह बहुमत सिद्ध करने के लिए बीजेपी को सिर्फ 9 विधायकों की जरूरत है। 41 विधायकों वाली अजीत पवार की राकां भी बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस को समर्थन की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में बीजेपी को एकनाथ शिंदे की जरूरत नहीं है।