रायपुर/नई दिल्ली। Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार 26 अगस्त को करोड़ों रुपए के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप घोटाला मामले की सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी कर दी है। सीबीआई यह केस छत्तीसगढ़ पुलिस की 4 मार्च को दर्ज एफआईआर के आधार पर फाइल करेगी।
Mahadev Satta App: इस एफआईआर में महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के साथ-साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी आरोपी बनाया गया है, केस में उनका नाम दर्ज किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद अब सीबीआई बघेल के खिलाफ किसी भी वक्त केस दर्ज कर सकती है।
Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ पुलिस की ईओडब्ल्यू भूपेश बघेल को महादेव सट्टा केस का आरोपी माना है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के किसी भी पुलिस थाने में महादेव सट्टा को लेकर दर्ज सारे मामले भी सीबीआई को दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पिछले एक साल में छ्त्तीसगढ़ के अलग-अलग पुलिस थानों में 70 एफआईआर हुए हैं।
Mahadev Satta App: इस वजह से सीबीआई जांच का फैसला
बता दें कि इस मामले में कई बड़े नेता और पुलिस अफसरों के नाम सामने आए हैं। इन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस ने नामजद नहीं किया है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इतने बड़े मामले में कई पुलिस अधिकारी भी कथित तौर पर शामिल हो सकते हैं। इस वजह से सीबीआई जांच में बड़े षड्यंत्र का पर्दापाश हो सकता है। सीबीआई इस मामले में शामिल लोगों के नामों को भी उजागर कर सकती है।