कोरबा

Madwarani Temple : DMF और CSR से होगा मड़वारानी मंदिर का विकास…! कलेक्टर अजीत वसंत ने किया परिसर का निरीक्षण…पेयजल, शेड, हॉल और रेलिंग निर्माण की दी मंजूरी

श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

कोरबा, 20 अगस्त। Madwarani Temple : कोरबा-चांपा मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माँ मड़वारानी मंदिर के विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज मंदिर परिसर का दौरा कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मंदिर समिति और स्थानीय ग्रामीणों की मांगों पर कलेक्टर ने डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) और सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद से आवश्यक निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी है।

श्रद्धालुओं की परेशानी पर कलेक्टर हुए संजीदा

निरीक्षण के दौरान समिति सदस्यों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि नवरात्रि सहित अन्य पर्वों पर हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन मौजूदा व्यवस्था अपर्याप्त है। गर्मी में धूप और बरसात में भीगने की समस्या। पेयजल की कमी। दर्शन के लिए कतारबद्ध व्यवस्था का अभाव। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

इन कार्यों को दी गई स्वीकृति

श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तीन शेड का निर्माण।

एक बड़ा हॉल।

दर्शनार्थियों के लिए स्टील रेलिंग और छायादार शेड।

मंदिर परिसर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था।

विद्युत व्यवस्था के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश।

समिति और ग्रामीणों ने जताया आभार

कलेक्टर द्वारा त्वरित सहमति दिए जाने पर मंदिर समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये कार्य पूरे क्षेत्र के लिए धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से अहम हैं।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी 

दिनेश कुमार नाग, सीईओ जिला पंचायत

क्षितिज गुरभेले, सहायक कलेक्टर

सरोज महिलांगे, एसडीएम

जनपद सीईओ, और अन्य विभागीय अधिकारी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button