रायपुर/भरतपुर.सोनहत। Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में कोरबा लोकसभा सीट में आज मतदान हो रहा है। यहां कोरिया जिले का शेरडांड बूथ मतदान सामग्री वितरण केंद्र से 120 किमी दूर जंगल में है। इस बूथ पर केवल 5 मतदाता हैं। इस इलाके में कोई सरकारी भवन नहीं हैं। यहां पहुंचने के लिए 15 किमी ट्रैक्टर से जाना पड़ा। इसके बाद तीन किमी का सफर पैदल तय करना पड़ा है।
Lok Sabha Elections 2024: इस पोलिंग बूथ में सरकारी भवन नहीं होने से एक अस्थायी मतदान केंद्र बनाया गया है। कोरिया जिले में ही रिजर्व फॉरेस्ट में रेवला बूथ जो भरतपुर सोनहट विधानसभा में है। यह भी वितरण केंद्र से 70 किमी दूर है। रोड कनेक्टिविटी नहीं है। करीब 75 किमी में से 65 किमी की यात्रा के लिए मिनी ट्रक का इस्तेमाल किया गया।