
कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा है कि तात्कालीन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा राजस्व मद से जारी राशि रूपए 5.00 करोड़ से नगर पालिक निगम कोरबा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं.जवाहर लाल नेहरू सभागार का निर्माण कांग्रेस शासनकाल में कराया गया था, जिसका लोकार्पण भी हो गया है । कोरबा कलेक्टर द्वारा उक्त सभागार की आंतरिक सजावट के लिए डीएमएफ मद 2 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई है, जो सराहनीय है । आंतरिक सजावट के लिए मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा कार्य का शुभारंभ किया गया, इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया, कि आंतरिक कक्ष का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से किया जाए । सभागार का नाम पहले से ही पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लालनेहरू के नाम से किया जा चुका है । यदि नाम में किसी तरह का छेड़छाड़ किया जाता है और निगम की सामान्य सभा में यह मुद्दा आता है, तो हम इसका पूरजोर विरोध करेंगे।
कृपाराम साहू ने नगरीय निकाय मंत्री के साथ – साथ कलेक्टर, आयुक्त एवं महापौर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उक्त सभागार पं. नेहरू के नाम से है इसे पूरा कोरबा जानता है, और नाम में किसी तरह का छेड़छाड़ न करते हुए सभागार (आंतरिक एवं बाह्य) का नाम यथावत रखा जाए । उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि सत्ता का दुरूपयोग करते हुए भविष्य में आंतरिक कक्ष का नाम अन्य महापुरूष के नाम से रखा जाता है या सामान्य सभा में यह मुद्दा आता है, तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे और कांग्रेस को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा । श्री साहू ने कहा कि किसी महापुरूष का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है ऐसा होना जन भावनाओं के विरूद्ध होगा मंत्री लखन लाल देवांगन के इस सुझाव का हम विरोध करते हैं। लिखे पत्र में श्री साहू ने कहा है कि कांग्रेस कभी भी किसी महापुरूष का अपमान नहीं करती और जिले में स्वस्थ परंपरा कायम रहे और सभागार के आंतरिक कक्ष का नाम अन्य महापुरूष के नाम से ना किया जाए, क्योंकि संपूर्ण सभागार का नाम स्वर्गीय श्री नेहरू जी के नाम से तय होकर लोकार्पण भी हो चुका है । कृपाराम साहू ने सुझाव देते हुए कहा है कि कोरबा में ऐसे कई भवन, सड़क मार्ग, गार्डन, चैक चैराहा है जिसका नामकरण नहीं हुआ होगा, उन सबका नाम अटल जी के नाम से रख लें या फिर कोरबावासियों के लिए कोरबा के जनहित के लिए कोई नवीन कार्य का निर्माण कराकर उसका नामकरण अटल जी के नाम रख लें हम उसका आदरपूर्वक सम्मान तथा स्वागत करते हैं, निगम क्षेत्र में अटल चैक का निर्माण प्रगतिरत है उसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है ।