landslide in Haridwar : हरिद्वार में भूस्खलन से रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा…! काली मंदिर के पास टूटा पहाड़ बड़ा हादसा टला…यहां देखें VIDEO

हरिद्वार, 05 अगस्त। landslide in Haridwar : हरिद्वार की शिवालिक पर्वतमालाओं से बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को लगातार बारिश के चलते अप्पर रोड स्थित काली मंदिर के पास अचानक भूस्खलन हो गया। इस दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरा।
घटना इतनी तेजी से हुई कि ट्रैक के ऊपर लगे लोहे के सुरक्षा जाल को भी मलबा तोड़ता चला गया। हालांकि इस जाल ने काफी हद तक मलबे को रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह सुरक्षा घेरा नहीं होता, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
मौके पर पहुंचे रेलवे और पुलिस अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग की टीमें और हरकी पौड़ी चौकी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। रेलवे ट्रैक की घेराबंदी कर सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। ट्रेनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है और ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी है।
एहतियात के तौर पर काली मंदिर बंद
सावधानी के तौर पर अप्पर रोड स्थित काली मंदिर को आरती के बाद बंद कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल अप्पर रोड और अन्य पहाड़ी इलाकों की ओर न जाएं।
भारी बारिश से खतरा बरकरार
शिवालिक क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की चेतावनी जारी की है, ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड में है।
स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं प्रशासन और रेलवे अधिकारी, और जरूरी सावधानियों के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वह रेलवे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।