कोरबा। खनिज विभाग अवैध रेत खनन और परिवहन को लेकर सख्त हो गया है। माइनिंग की टीम ने आज सुराकछार एरिया से 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है। पकड़े वाहनो के बाद नदी से दिन दहाड़े रेत निकाल रहे तस्करो में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि सुराकछार एरिया में अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत पर माइनिंग इंस्पेक्टर खिलावन ने टीम के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। खनिज विभाग के टीम ने सुराकछार क्षेत्र के अहिरन नदी से रेत खनन और परिवहन कर रहे 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है। रेत परिवहन में लगे वाहनो को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
एससीसी इंडिया बैच मिक्स प्लांट में खप रहा चोरी का रेत
खनिज विभाग की चौकसी के बाद भी चोर चोरी करने से नही चूक रहे है। चोरी का माल खपाने वाला एसीसी इंडिया बैच मिक्स प्लांट रेत तस्करो का ठिकाना बना है। खबरीलाल की माने तो कुदमुरा माड़ नदी से रेत निकालकर बैच मिक्स प्लांट में खपाया रहा है।
ओवरलोड पर आरटीओ उड़नदस्ता का नही है ध्यान
बाल्को चेक पोस्ट में संचालित बैच मिक्स प्लांट के बाहर ओवरलोड रेत की गाड़िया दिन और रात खड़ी रहती है। बाउजूद इसके आरटीओ की उड़नदस्ता टीम का ध्यान ओवर लोड गाड़ियों पर नही है।