Featuredकोरबाराजनीतिसामाजिक

Korba:BJP प्रत्याशी के बिगड़े बोल कहा गोड़ गंवार आदिवासियों में आक्रोश..मतदाता कह रहे तोल मोल के बोल नही तो

कोरबा। भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल से कटघोरा के साथ साथ प्रदेश में बवाल मचना शुरू हो गया है। नेताओं की बेतूकी बातों को सुनकर मतदाता कहने लगे हैं तोल मोल के बोल कहीं बिगड़े बोल के चक्कर मे डब्बा न हो जाये गोल..! क्योंकि पहले ही कबीर कह गए है “शब्द सम्हारे बोलिए, शब्द के हाथ न पाँव। एक शब्द औषधि करे, एक शब्द करे घाव।”

 

बात नगर पालिका कटघोरा की है । मतदाताओं को किस प्रकार से इस बार एक ईवीएम मशीन में दो पदों पर चुनने के लिए दो बार मतदान करना है। इसकी ट्रेनिंग में दी जा रही है। कटघोरा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय सभा कक्ष में शुक्रवार को कांग्रेस, बीजेपी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ-साथ अन्य दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दिया जा रहा था। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल के द्वारा अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए गोड़ गंवार कहा गया। उन्होंने कहा कि हमें EVM के बारे में मत समझाइए, हम कोई गोंड गवार थोड़े हैं। यह सुनते ही यहां उपस्थित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस बात को लेकर काफी हंगामा शुरू हो गया। अंततः एसडीएम (रिटर्निंग ऑफिसर) को प्रशिक्षण रोकना पड़ गया।
इस मसले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खासा रोष है। बात जब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम तक पहुंची तो उन्होंने भी इस व्यवहार को अनुचित बताया। आज थाना में अपराध दर्ज कराने की तैयारी है। लाल बहादुर कोर्राम ने इस तरह के शब्दों के उपयोग को निंदनीय बताते हुए कहा है कि आज सब एकत्र होकर थाना पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध एफआईआर कराएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button