
कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियों के सुर्खियों में आने और जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश के खिलाफ लगातार शिकायतों के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है।
आज दोपहर संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ की ओर से संचालक पदुम सिंह एल्मा के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ। आदेश में रेणु प्रकाश को कोण्डागांव में कार्यभार ग्रहण करने के लिए एकतरफा रूप से भारमुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार गजेंद्र सिंह देव को सौंपा गया है।