
कोरबा। विजयादशमी के अवसर पर इस बार शहर में पुराने बस स्टैंड मैदान में भव्य रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि रावण का पुतला आधुनिक तकनीक से रिमोट कंट्रोल के जरिए दहन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान आसमान रंगबिरंगी आतिशबाजी और रोशनी से जगमगाता रहेगा। बच्चों और युवाओं के लिए यह मुख्य आकर्षण होगा। आयोजकों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल और स्वयंसेवक मैदान में तैनात रहेंगे।
हर साल दशहरा पर्व पर हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचते हैं। इस बार रिमोट से दहन और आकर्षक आतिशबाजी के चलते कार्यक्रम और भी खास होने वाला है।
रात 8 बजे होगा दहन
शहर के पुराने बस स्टैंड मैदान में रावण दहन रात 8 बजे किया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग की गई है और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई है।