
कोरबा। राम लीला में चल रहे ब्रांडिंग के बीच मंत्री को नेताजी का हाथ पकड़कर साइड करना पड़ा।सामने से हटाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राजनीति के राजदार कहने लगे है बेचारे चावलानी किस्मत पर पड़ गया पानी।
देखे वीडियो
कहते है जब समय खराब हो तो ऊंट में बैठे आदमी को भी कुत्ता काट लेता है। ये कहावत भाजपा के एक नेता जी पर फिट है। जब जब टिकट की दावेदारी करते है तो अपने ही नेताओ की नजर लग जाती है और तो और पार्षदी के लिए जान की बाजी लगाने बाद चुनाव जीते। निगम में सरकार बनी सीनियर और अनुभवी नेता के लिहाज से सभापति की कुर्सी तय मानी जा रही थी। उसमे में उनकी उंगली थामकर शीर्ष पर पहुंचे नेताओ ने ऐसा गेम खेला कि नेताजी रेस से बाहर हो गए। समय के साथ नेताजी ने राम लीला के बहाने अपना ब्रांडिंग करना चाहा तो सब कुछ ठीक ठाक चलने के बाद भी अपने ही नेता ने हाथ लगाकर साइड कर दिया।
वाक्या राम लीला में शामिल होने कोरबा पहुंचे सीएम विष्णु देव साय से मंच साझा के दौरान की है। मंच में स्वागत अभिवादन चल रहा था इस दौरान नेताजी जी ब्रांडिंग में लग गए। मंत्री के सामने खड़ा होकर चल रहे संवाद पर मंत्री जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने साइड हटा दिया।