
कोरबा। सुशासन की सरकार में खनिज माफिया सर चढ़कर तांडव करने लगे है कही सड़क किनारे राख का पहाड़ तो कही अवैध रेत का घाट सत्तारूढ़ नेताओं की सरपरस्ती में संचालित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले के मड़वारानी पहाड़ के पीछे झीका में उजागर हुआ है। जहां रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया ने खुद हसदेव नदी में चल रहे अवैध रेत खनन का पर्दाफाश किया है। उन्होंने माइनिंग की टीम को अवैध उत्खनन करने वाले विरुद्ध चाहे किसी भी दल के हो सभी पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा ।
बता दें कि जिले के ग्राम पंचायत मोहरा के आश्रित ग्राम झींका में अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर अवैध रेत खनन और भंडारण का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। विधायक ने तहसीलदार के माध्यम से एक हाइवा और एक चैन माउंट पोकलेन मशीन जब्त की है। उन्होंने खनिज विभाग को सख्त चेतावनी दी है कि यदि अगली बार इस तरह की शिकायत मिली तो सीधे जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों ने अवैध खनन पर नाराजगी जताई और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की उन्होंने बताया कि रात-दिन धड़ल्ले से ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर गुजरने से गांव की सड़कें तबाह हो गई हैं और पुल-पुलियों में दरारें आ गई हैं विधायक ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों व खनन माफियाओं पर FIR दर्ज कराई जाएगी।उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव की सड़कों और पुल-पुलियों की मरम्मत भी शीघ्र कराई जाएगी।
बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है छोटे से लेकर बड़े लोग इसमें शामिल है आखिर इन लोगों पर किन का संरक्षण है और किन का हाथ है यह बताने वाली बात नहीं है जिले के संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी सभी जानते हैं। जिले के कई थाना चौकिया के सामने से ट्रिपर और ट्रैक्टर लेकर गुजरते हैं लेकिन उन पर कार्यवाही और पूछताछ किसी भी विभाग के द्वारा नहीं किया जाता। ट्रैक्टर और ट्रिपर पर जो वाहन चालक होते हैं उनका भी लाइसेंस की जांच नहीं होती कि वह बालिग है की नाबालिक है। सड़क पर बेखौफ होकर बेधड़क रेत परिवहन किया जा रहा है वाहनों की रफ्तार इतनी तेज रहती है कि कई बार हादसे हो चुके हैं आगे भी होने की संभावना है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी रेत का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिन पर नजर रखने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है…?? यह समझ से परे है।