
कोरबा। जिले में हो रही लगातार बारिश ने एक बार फिर अधूरी योजनाओं और घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल दी है। बालको से लेमरू को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित घोंघीबारी गांव के पास बनी सड़क का किनारा पूरी तरह कट गया है, जिससे राहगीरों की जान पर बन आई है।
बारिश के पानी ने सड़क की मजबूती को जैसे बहा ही दिया हो। अब हालात यह हैं कि वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन फिसलने से लेकर भारी वाहनों के पलटने तक का खतरा बना हुआ है।
तीन साल पुरानी सड़क, मरम्मत नहीं हुई कभी
ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क महज तीन साल पहले बनाई गई थी, लेकिन इसके बाद एक बार भी मरम्मत नहीं कराई गई। नतीजा यह हुआ कि सड़क जगह-जगह से दरकने लगी और अब किनारे पूरी तरह धंस चुके हैं।
स्थानीय लोगों में रोष, बोले – मौत के मुंह में धकेल रहे जिम्मेदार
ग्रामीणों और राहगीरों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन और संबंधित विभाग को कई बार स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। “लगता है किसी बड़े हादसे का इंतजार है, तब जाकर अफसर हरकत में आएंगे,” – एक स्थानीय निवासी ने कहा।
मांग – जल्द हो सड़क की मरम्मत, तय हो ठेकेदार की जिम्मेदारी
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए, साथ ही उस ठेकेदार और विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई हो, जिसकी लापरवाही से आज यह स्थिति बनी है।