Featuredकोरबाक्राइम

Korba: इस थाना प्रभारी ने तस्कर को पकड़ने बिछाया जाल ..2 kg गांजा के साथ युवक गिरफ्तार…

कोरबा। दर्री थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करने जाल बिछाया था। पुलिस के बिछाये जाल में 2 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है।

बता कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि प्रगति नगर शमशान घाट के पास मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है तथा बिक्री कर रहा है। जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए घटना स्थल शमसान घाट प्रगतिनगर दर्री पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी किये जो मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिया के ब्यक्ति मोटर सायकल स्प्लेंडर क्रमांक CG 04 K 4671 में बैठे तथा हाँथ में एक नीले रंग का थैला रखे मिला। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम ताराचंद साहू पिता बुद्धेश्वर साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मल्दी थाना बिलाईगढ़ जिला सारँगगढ़ बिलाईगढ़ का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे में हाथ में रखे नीला रंग प्लास्टिक थैला के अंदर खाकी रंग प्लास्टिक टेप से लपेट कर रखा दो संदिग्ध पैकेट में लगभग 02 किलो ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ होना पाया गया। जो धारा 20(B) NDPS एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध होना पाये जाने से विधिवत बरामद कर संदेही आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।

इनका रहा योगदान

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा, सउनि भेवन दास चेलसे, अजेदान लकड़ा,एवं आरक्षक गजेंद्र राजवाड़े, ओमप्रकाश निराला, जागेश्वर भैना एवं सायबर सेल से सउनि अजय सोनवानी, आरक्षक डेमन ओगरे, रितेश शर्मा की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button