कोरबा। आईएएस प्रतिष्ठा ममगई ने अफसरो के बीच कार्यविभाजन कर नई जिम्मेदारी सौंपी है। जारी आदेश के मुताबिक सत्ता के करीबियों को मलाई वाली पोस्टिंग दी गई है।
बता दें कि नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में व्यापक फेर बदल किया गया है। अफसरों को दी गई नई पदस्थापना पर गौर करें तो कार्यपालन अभियंता तपन योगी तिवारी को मां सर्वमंगला नगर जोन की कमान सौंप दी गई है। सुरेश बरुआ अब NCAP और अजीत तिग्गा अब निर्वाचन कार्य देखेंगे। नगर पालिक निगम कोरबा की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई के द्वारा कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंताओं की पदस्थापना में फेरबदल करते हुए उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई है।