कोरबा : पुरानी रंजिश को लेकर विवाद होने पर युवक ने पहले शराब की शीशी फिर टायलेट से सिर पर वार कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायपुर में इलाज के दौरान घायल मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्राम केनापाली थाना डभरा जिला सक्ती निवासी मिस्त्री खेमलाल बंजारे 45 साल रामू गैरेज टीपी नगर में रहता व सोता था और वहीं काम करता था। कुछ लोगों ने 18 नवंबर को उसे घायल अवस्था में तरूण गैरेज के पास पड़ा हुआ देखा, तब उसके भाई सुखनंदन बंजारे को सूचना दी। सुखनंदन ने स्थल पर पहुंच देखा तो भाई के सिर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करने के उद्देश्य से टायलेट की सीट पटक कर मार दिया था। गंभीर रुप से घायल भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, पर स्थिति नाजूक होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान 28 नवंबर को सुबह डीकेएस अस्पताल रायपुर में खेमलाल की मौत हो गई। रायपुर पुलिस की सूचना पर कोरबा पुलिस ने पूर्व में पंजीबद्ध की धारा 109 (1) बीएनएस के साथ धारा 103 (1) बीएनएस को जोड़ा। इसके साथ ही पुलिस टीम बना कर आरोपित को पकड़ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल तथा आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया और गवाहों के बयान को अवलोकन किया। जब यह जानकारी सामने आई कि एक संदेही नीला रंग जैकेट पहने व्यक्ति को घटनास्थल पर देखा गया।
ऐसे हुआ पर्दाफाश
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि जब चार साल का था तब से उसके माता पिता कि मौत हो गई है तब से लावारिस है। वह कभी स्कूल नही गया है बस अपना नाम लिखने सीखा है। टीपी नगर कोरबा में रोज लोहा टीना बिनने का काम करता था तथा अपना जीवन यापन करता था। टीपी नगर में ही खेमलाल बंजारे रहता था, जो आए दिन उसे कबाड़ बिनने पर चोरी करते हो, कहकर गाली-गलौच करते रहता था और मारता पीटता भी था। घटना के चार पहले भी खेमलाल ने उसके साथ मारपीट किया था। उसने बताया कि वह एक शराब का पव्वा लेकर रात 11.30 बजे लेकर पैदल राजू होटल खाना लेने जा रहा था। तब तरुण गैरेज मोड़ में नाली के पास खेमलाल बंजारे शराब के नशे में बैठा मिला। उसे देखते ही खेमलाल गाली गलौच करने लगा और इसे मारने के लिए उठने लगा, तब उसने अपने पास रखे देशी शराब की शीशी से खेमलाल के सिर में मार दिया, तो वह नाली में गिर गया। बाद में सुलभ शौचालय के सामने एक ठेला के पीछे पड़े टायलेट शीट को उठा कर दो बार खेमलाल के सिर पर पटक कर उसे मार दिया। इसके बाद खेमलाल की जेब में रखा 500 रुपये निकाल कर चला गया।