
कोरबा। सोमवार को कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कुसमुंडा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों की व्यवस्था, मालखाना, शस्त्रागार और सीसीटीएनएस सिस्टम सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों की समीक्षा की और उन्हें जल्द सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने थाने में जरूरी सुधारों के लिए भी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने, लंबित शिकायतों को समय पर निपटाने और थाना प्रभारी को नियमित रूप से गांवों का दौरा कर लोगों से संपर्क रखने की हिदायत दी। उन्होंने सुशासन तिहार के सफल आयोजन पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रूपक शर्मा और थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।