कोरबा। विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में एसपी राजेश कुकरेजा ने शस्त्र पूजा कर हर्ष फायरिंग कर दशहरा और विजया दशमी की बधाई दी। इस दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारी और थानेदार मौजूद रहे। इसके अलावा जिले के सभी थानों में भी पुलिस ने हथियारों की पूजा की है।
बता दें कि पूरे देशभर में आज दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाता है. दशहरा पर्व को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दशहरा पूजा के साथ अस्त्र-शस्त्र की पूजा का विधान है। इस कड़ी में एसपी राजेश कुकरेजा ने सुबह पुलिस लाइन पहुंचकर हथियारों की पूजा की।
पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में। प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय यूबीएस चौहान , श्रीमती नेहा वर्मा के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती प्रतिभा मरकाम , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री पाठक, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक बेंडट्रिक मिंज ,उप पुलिस अधीक्षक आई.तिर्की , रक्षित निरीक्षक अनंत राम पैंकरा,डी एस बी प्रभारी कोरबा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।