
कोरबा। पुलिस कप्तान सिद्दार्थ तिवारी के निर्देश पर ऊर्जानगरी में सामुदायिक पुलिसिंग का असर दिखने लगा है। कप्तान के निर्देश के बाद जिले के सभी थाना चौकियों में प्याऊ खोला जा रहा है। जिससे राहगीरों को तप्ती गर्मी से राहत मिल सकें। इस कड़ी में बुधवार को सर्वमंगला के समीप प्याऊ का शुभारंभ कर दर्री सीएसपी विमल पाठक ने राहगीरों को पानी पिलाया और छायादार पौधे का वितरण किया।
बता दें कि अप्रेल का महीना, दोपहर दो बजे का समय. आसमान से मानो आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है. सूनी सड़क पे चल रहे राहगीर का गला सूखा है. ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं है।
इस नेक काम की शुरुआत एसपी सिद्दार्थ तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में शुरू हुआ है। उन्होंने सभी थाना चौकी प्रभारियों को कहा था कि गर्मी का दिन है तो थाना चौकियों में सार्वजनिक प्याऊ होना चाहिए। जिससे राहगीरों को भी पानी मिल सकें। उन्होंने कहा कि पहले भी लोग पुण्य के लिए पानी पिलाने कुंआ और तालाब बनवाते थे।
जिसका जीता जगाता उदाहरण आज भी गाँवो में देखने को मिल जायेगा। तप्ती गर्मी और लोगो के सूखते कंठ को राहत देना किसी संजीवनी से कम नही होता।
कप्तान के निर्देश पर अमल करते हुए सर्वमंगला चौकी के समीप दर्री सीएसपी विमल पाठक ने प्याऊ घर खोलकर राहगीरों को पानी पिलाया और छत्तीसगढ़ सरकार की मुहिम एक पेड़ मां के नाम पेड़ लगाने का संदेश देते हुए छायादार पौधे का वितरण किया।इस दौरान कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा , सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के साथ सर्वमंगला चौकी के स्टॉप उपस्थित रहे।