कोरबा/मनेंद्रगढ़। Korba Politics: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकट को लेकर बवाल मचा हुआ है। कहीं भूख हड़ताल हो रही है तो कहीं प्रत्याशियों को बदलने की मांग हो रही है। दूसरी ओर इस सबक बीच कांग्रेस भी बीजेपी को निशाना बना रही है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास ने कोरबा की बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय को निशाने पर लिया है।
Korba Politics: मनेंद्रगढ़ में पत्रकारों से चर्चा में महंत ने कहा कि सरोज पांडेय को बीजेपी कोरबा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनया है वे राज्यसभा की सदस्य थीं, उन्हें राज्यसभा में भेजना था। उनके नजदीक रायपुर है, वहां उन्हें नहीं भेजा गया। भाजपा ने उनके साथ न्याय नहीं किया।
Korba Politics: पत्रकारों से चर्चा करते हुए टिकट बंटने के बाद कांग्रेस में असंतोष को लेकर चरण दास महंत ने कहा कि चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है। राजनांदगांव में भूपेश बघेल ने बहुत काम किया है। जिला भी बनाया है। लोगों की इच्छा है कि भूपेश बघेल लोकसभा में प्रतिनिधित्व करें।
0.बिलासपुर लोकल प्रत्याशी की मांग से मैं सहमत था, पर देवेंद्र को ऊपर से टिकट मिल गया
Korba Politics: महंत ने कहा कि सरगुजा लोकसभा में पिछले चार चुनाव से हम हार रहे हैं। वहां कोई कैंडिडेट नहीं था। इसे देखते हुए शशि सिंह के रूप में नया उम्मीदवार दिया है। बिलासपुर में लोकल प्रत्याशी की मांग से मैं सहमत था, पर देवेंद्र को ऊपर से टिकट मिल गया।
Korba: एक अप्रैल को मनाई जाएगी बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता सैनानी और शिक्षक स्व बिसाहूदास महंत की जन्म शताब्दी
Korba Politics: महंत ने कहा कि ताम्रध्वज साहू पांच साल महासमुंद के प्रभारी मंत्री रहे। उनके कद का उम्मीदवार वहां कोई नहीं था। बस्तर में कवासी लखमा से बड़ा कोई नेता नहीं है। बिना पढ़े लिखे होने के बाद भी पांच साल मंत्री पद संभाला। पार्टी ने जिसको टिकट दिया अब वो हमारा कैंडिडेट हैं।