KORBA : कावड़ यात्रा के दौरान कोरबा पुलिस ने कांवड़ियों का किया स्वागत और दी समझाइश…यहां देखिए वायरल VIDEO…
जयकारों के साथ कनकी जल चढ़ाने कांवड़ लेकर निकले

कोरबा। KORBA : सावन के दूसरे सोमवार कनकेश्वर धाम जल चढ़ाने वाले कांवड़ियों का कोरबा पुलिस ने सर्वमंगला मंदिर के समीप चाय पिलाकर स्वागत किया। इस दौरान पुलिस ने अप्रिय घटना से बचने और शांति पूर्वक जल चढ़ाने की समझाइश दी।
बता दें कि कनकी के प्राचीन मंदिर कनकेश्वर धाम में सावन के दूसरे सोमवार को जल चढ़ाने शिव भक्त सर्वमंगला मंदिर के हसदेव नदी से जल उठाकर जयकारा लगाते कनकी जल चढ़ाने कावड़ लेकर निकलते है। रात्रिकालीन कांवड़ यात्रा में कुछ असामाजिक लोग भीड़ में हुड़दंग कर कांवड़ियों को परेशान करते है।
इसे लेकर कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सर्वमंगला पुलिस कांवड़ियों को समझाइश देकर शांतिपूर्वक जल चढ़ाने की अपील कर रही है। इस कड़ी में एसपी के मार्गदर्शन में सर्वमंगला पुलिस ने श्रद्धालुओं का चाय पिलाकर स्वागत किया और श्रद्धा भक्ति के साथ जल चढ़ाने की सलाह दी।
सड़क से हटाया गया मवेशियों को सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से रात में दुर्घटना बढ़ रही है। इसे लेकर कोरबा पुलिस के वीर जवान रात के अंधेरे में भी ड्यूटी करते हुए मवेशियों को सड़क से हटाने का काम कर रही है। जिससे सुरक्षित यात्रा की जा सके।