
अनिल द्विवेदी✍️
कोरबा। जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। कारण है शहर में दो अलग-अलग वायरल वीडियो और उन पर पुलिस का अलग-अलग रवैया।
पहली घटना मानिकपुर चौकी की है। यहां पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को आधार मानकर कबाड़ी की दुकान पर त्वरित छापामार कार्रवाई कर वाहवाही लूट ली और पुलिस के हाईटेक होने को लेकर भी खूब तालियां भी बटोरी।
लेकिन दूसरी तरफ सीएसईबी चौकी क्षेत्र का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उपद्रवियों की भीड़ चार पहिया वाहन पर चढ़कर तोड़फोड़ करती दिख रही थी। इस वीडियो पर पुलिस की मातमी स्यापा आमजनों की नजर संदेह के दायरे में है।
अब सवाल यह है कि जब एक वीडियो पर इतनी तत्परता दिखाई गई, तो दूसरे वीडियो पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? जनता यही तंज कस रही है कि पुलिस ने एक वीडियो पर तो लिया संज्ञान, लेकिन दूसरे पर क्यों नहीं दिया ध्यान…?