Featuredकोरबा

Korba: पिंकी झा ने सेंट जेवियर स्कूल प्राचार्य के खिलाफ थाने में दर्ज की शिकायत..बोली मेरे…

कोरबा। सेंट जेवियर स्कूल के प्राचार्या के खिलाफ पिंकी झा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता अभिभावक का आरोप है कि मेरे पुत्री जब स्कूल मेरे बेटे को इंटरनल एग्जाम में बैठने को लेकर निवेदन किया तो उसे भला बुरा कहते हुए भद्दे कमेंट की है। पिंकी झा ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल रामपुर कोरबा के स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र के बहन से स्कूल में अभद्र पूर्ण व्यवहार करने एवं स्कूल के छात्र के बारे में बुरा भला कहते हुए परीक्षा में बैठने की अनुमती नही दी ।शिकायतकर्ता का कहना है कि वह घर में अकेली महिला है , जो अकेले ही अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण करती हैं, ऐसे में जब मेरी तबीयत बिगड़ी थी तो मैं अस्पताल में एडमिट हो गई थी, इसी बीच सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में मेरे पुत्र के इंटरनल एग्जाम भी चल रहे थे ।जिसमें वह मेरे स्वास्थ्य खराब होने के कारण परीक्षा नही दें पाया। जब मैं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर इसकी जानकारी देने एवं परीक्षा दिलाने की अनुमति प्राप्त करने हेतु अपनी बेटी को स्कूल भेजी तब प्रबंधन ने मेरी पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे पुत्र जो की सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल कोरबा का छात्र है पर बारे बुरा भला कमेंट्स किया । इस मामले की जानकारी मेरी पुत्री ने घर जाकर रोते रोते हुए बताई।शिकायत में उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी स्कूल में मेरे पुत्र के साथ मारपीट की गई है जिससे उसके स्वास्थ्य पर काफ़ी बुरा प्रभाव पड़ा है ।

Related Articles

Back to top button