
कोरबा। दीपका थाने में पदस्थ आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
दीपका थाने में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कंवर की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई।वे अपने घर कटघोरा से दीपका बाइक पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे।बताया गया है कि जवाली रोड पर उन्हें किसी वाहन ने ठोकर मार दी।हादसे के बाद उन्हें कटघोरा हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस घटना से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त हो गया है।