Featuredकोरबाराजनीति

Korba news: एक ही पते पर 4 कलेक्टरों का वोटर आईडी कार्ड.. पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वोटर लिस्ट पर फोड़ा बम,जारी किया पन्ना..आप भी देखें

कोरबा। देशभर में मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दल चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी छत्तीसगढ़ के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के लिये जारी मतदाता सूची पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व मंत्री ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा है कि नगर निगम कोरबा के कोसाबाड़ी वार्ड क्र. 36 के डिंगापुर मतदान केन्द्र क्र. 04 के अनुभाग क्र. 05 के मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिस बंगले में रहते हैं, उनके पते में चार ऐसे कलेक्टर (आईएएस) के नाम मतदाता के रुप में दर्ज हैं। जिनका तबादला वर्षों पहले हो चुका है।

 

 

एक ही पते पर 4 कलेक्टरों का वोटर आईडी कार्ड:

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मतदाता सूची का एक पन्ना भी जारी किया है. दस्तावेज के जरिए जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि मतदाता क्रमांक 453 में पूर्व कलेक्टर रानू साहू, 454 में मोहम्मद कैसर अब्दुल हक और 455 में किरण कौशल और 548 में सौरभ कुमार का नाम अभी भी सूची में मौजूद है। सभी का निवास एक ही है. जोकि आवास क्र. सी-2 है। इसी आवास में वर्तमान में कलेक्टर अजीत वसंत रहते हैं।

0.मतदाता सूची का पन्ना भी जारी किया

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि मोहम्मद कैसर हक का स्थानांतरण 6 फरवरी 2019 में हुआ, किरण कौशल का स्थानांतरण 7 जून 2021 में रानू साहू का तबादला 1 जुलाई 2022 में और सौरभ कुमार का स्थानांतरण 4 जनवरी 2024 में हो चुका है. इसी प्रकार तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर रुचि शार्दुल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया, कोषालय अधिकारी गौरीशंकर जागृति का भी नाम सूची में दर्ज है और पता सरकारी आवासों का है।

0.अपने पते की त्रुटियां ही नहीं सुधरवा पाए कलेक्टर: जयसिंह

अग्रवाल की ओर से बताया गया कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी निभाई है। वे अपने ही आवास के पते पर मतदाताओं की त्रुटि सुधार नहीं कर सके तो पूरे जिले की मतदाता सूची त्रुटिहीन होगी, ऐसा भला कैसे माना जा सकता है। पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर रहे बीएस मरकाम का भी नाम सूची से नहीं हटाया गया है, जबकि वर्ष 2022 में वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसी तरह जिला खाद्य अधिकारी एच. मसीह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अभी भी मतदाता सूची में उनका सरकारी आवास का पता दर्ज है।

0.निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, निष्पक्ष जांच की मांग

पूर्व मंत्री ने कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोसाबाड़ी वार्ड के एक मतदान केंद्र में केवल 910 मतदाताओं की सूची में इतनी गड़बड़ियां हैं, तो पूरे नगर निगम के 67 वार्डों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। अग्रवाल ने राज्य और भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की है।

वहीं इस मामले में कोरबा के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद यदि कोई उम्मीदवार परिणामों से असंतुष्ट है, तो वह तय समय सीमा में सक्षम न्यायालय में चुनाव याचिका दायर कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button