Featuredकोरबासामाजिक

Korba News: कोरबा पुलिस ने अचानक एक साथ जिले के कई बैंकों में दी दबिश, जानिए इकेस पीछे की वजह

कोरबा |Korba News: एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने बैंको के सुरक्षा ऑडिट के आदेश दिए। इस पर एएसपी यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में निरीक्षण किया गया. गुरुवार सुबह 10 बजे से सभी थाना चौकियों के अंतर्गत संचालित बैंकों में आकस्मिक निरीक्षण किया. बैंक चेकिंग के दौरान वहां सुरक्षा प्रबंध, चाक-चौबंद के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Korba Newsबता दें कि गुरुवार को पल पुलिस टीम ने बैंक एटीएम में पैंपलेट चस्पा किया गया। जिसमें खातेदार व किसानों को ठगी होने से जागरूक किया गया। कोरबा जिला के सरहदी जिलों में कृषकों के साथ हो रहे उठाईगीरी की घटनाओं को देखते हुए कृषक भाई लोग धान खरीदी केंद्र एवं बैंकों में पैसे निकलते एवं डालते समय इन सब बातों का ध्यान दें इसलिए पुलिस के द्वारा हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में सजग कोरबा के तहत पैंपलेट को चस्पा किया गया है और लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है।Korba News

Korba Newsपुलिस के टीम के द्वारा बैंकों में हो रहे डकैती उठाईगीरी एवं फ्रॉड को देखते हुए पुलिस के द्वारा बैंकों के दीवाल पर पैंपलेट के माध्यम से बैंकों में होने वाले उठाईगीरी, लुट,चोरी एवं डकैती से सावधान रहने के लिए बैंक एवं एटीएम में पैंपलेट लगाया गया। पुलिस टीम के द्वारा बैंकों में आने वाले ग्राहकों को सजग रहकर पैसे निकालने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस के द्वारा शाखा प्रबंधकों व स्टाफ के साथ सुरक्षा पर चर्चा कर बैंक के अंदर, बाहर और सड़क तक फोकस करने सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने और सीसीटीव्ही फुटेज सहेज कर रखने कहा गया। पुलिस टीम ने बैंकों के सायरन और बैंकों में आगजनी से बचाव के उपकरणों का भी जायजा लिया गया।Korba News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button