Korba News : खदान विस्तार के लिए सड़क काटने पर भड़के भूविस्थापित ग्रामीण…! SECL का विरोध तेज…प्रशासन के खिलाफ किसान सभा का मोर्चा
मौके पर मचा हंगामा, काम बंद करने पर मजबूर हुआ SECL

कोरबा, 06 अक्टूबर। Korba News : SECL गेवरा क्षेत्र में खदान विस्तार को लेकर कुसमुंडा-हरदीबाजार मुख्य मार्ग पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कटघोरा एसडीएम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में SECL प्रबंधन ने जैसे ही सड़क को जेसीबी से काटना शुरू किया, आसपास के गांवों के भूविस्थापितों ने किसान सभा के नेतृत्व में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मौके पर मचा हंगामा, काम बंद करने पर मजबूर हुआ SECL
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में तेज विरोध किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों के बीच नोंकझोंक भी हुई। गंभीर विरोध के चलते SECL को फिलहाल काम रोकना पड़ा है और सड़क कटाई की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
किसान सभा ने दी चेतावनी
किसान सभा के सचिव दीपक साहू ने स्पष्ट कहा कि, जब तक हर खातेदार को रोजगार, पुनर्वास और बसाहट की समस्या का हल नहीं होगा, तब तक जमीन पर कोई काम नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि वह SECL के साथ मिलकर ग्रामीणों को दरकिनार कर रही है।
छत्तीसगढ़ किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने भी आरोप लगाए कि, प्रशासन SECL के साथ खड़ा है, जबकि उसे पहले भूविस्थापितों की बात सुननी चाहिए थी। कटघोरा SDM को SECL गुमराह कर रही है।
प्रमुख मांगें
सभी भूविस्थापितों को नियमित रोजगार और उचित मुआवजा दिया जाए।
छोटे खातेदारों को भी रोजगार में प्राथमिकता दी जाए।
पुनर्वास और बसाहट की सुविधा पूरी तरह सुनिश्चित हो।
बिना समाधान के खनन विस्तार कार्य तुरंत रोका जाए।
महाघेराव की चेतावनी
किसान सभा ने एलान किया है कि यदि रोजगार और पुनर्वास के लंबित मामलों का समाधान नहीं किया गया, तो वे आने वाले दिनों में SECL गेवरा कार्यालय का महाघेराव करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में दीपक साहू, प्रशांत झा, दामोदर श्याम, रमेश दास, गीता बाई, पूर्णिमा बाई, विवेक दास, शैलेश, सहदेव, विमल दास सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन और कंपनी की नीतियों के खिलाफ जमकर रोष जताया।