BreakingFeaturedकोरबाक्राइम

KORBA NEWS: विशाल औऱ मनोज पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज..कायाकल्प योजना की खुल सकती है फाइल …

कोरबा। कोरबा में भविष्य निधि घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें दो ठेकेदारों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में उचित धनराशि जमा नहीं कर उनके धन का गबन किया है। इस मामले में भविष्य निधि कार्यालय बिलासपुर की लिखित शिकायत पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने दोनों ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार, पं. रविशंकर शुक्ल नगर, कोरबा निवासी ठेकेदार विशाल कुमार पाण्डेय और मनोज कुमार पाण्डेय ने क्रमशः 5 हजार 492 रुपए और 1 लाख 14 हजार 448 रुपए का गबन किया है। दोनों ठेकेदारों ने पूर्व में जमा किए गए चालान की साफ्टकापी में टीआरआरएन नंबर को बदलकर मनमाने और फर्जी टीआरआरएन नंबर डालकर गलत चालान बनाते हुए उसका असल के रूप में प्रयोग किया है।

इस मामले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, जिला कार्यालय अग्रसेन चौक बिलासपुर के प्रवर्तन अधिकारी शिवकुमार श्रीवास ने मानिकपुर चौकी प्रभारी के नाम देकर एफआईआर दर्ज करने आवेदन किया था। इसके आधार पर चौकी पुलिस ने 11 मार्च को दोनों ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी अवकाश पर हैं। वर्तमान में चौकी का प्रभार देख रहे अमर जायसवाल ने कहा कि एफआईआर में जो धाराएं लगी हैं, वे गैर जमानती हैं। दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, आरोपी विशाल कुमार पाण्डेय की उम्र 35 वर्ष है, जबकि आरोपी मनोज कुमार पाण्डेय की उम्र 40 वर्ष है ।

इसके अलावा, एसईसीएल प्रबंधन के अधीन काम करने वाले 217 अन्य ठेकेदारों को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब देने कहा है। जवाब नहीं देने की स्थिति में इन ठेकेदारों के खिलाफ भी ईपीएफओ बिलासपुर द्वारा संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button