कोरबा

Korba News : देवपहरी जलप्रपात बना खतरे का पुल…! बारिश में जानलेवा हो रहा रोमांच…प्रतिबंध के बावजूद देवपहरी जा रहे पर्यटक…मौत से कर रहे खेल

देवपहरी में दो दिन पहले फंसे थे 5 लोग

कोरबा, 09 जुलाई। Korba News : कोरबा जिले के प्रसिद्ध देवपहरी जलप्रपात में इन दिनों बारिश के चलते खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, बावजूद इसके पर्यटकों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही। प्रशासन द्वारा मानसून के दौरान जलप्रपात क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर यहां पहुंच रहे हैं।

दो दिन पहले 5 लोग फंसे थे पानी में

हाल ही में, बारिश के कारण तेज बहाव वाली नदी में दो युवक और तीन युवतियां फंस गई थीं। घटना के बाद रात 1 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्रामीणों और बचाव दल ने उन्हें किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। यह हादसा देवपहरी के खतरे की गंभीरता को बयां करता है।

प्रतिबंध के बावजूद पहुंच रहे लोग

प्रशासन और पुलिस की सख्त चेतावनी के बावजूद, पर्यटक मानसून के मौसम में देवपहरी जलप्रपात की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। आज, बुधवार को भी कुछ पर्यटक वहां पहुंच गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने खतरे का हवाला देते हुए समय रहते वापस भेजा।

स्थानीय ग्रामीण लगातार पर्यटकों को सावधान कर रहे हैं कि मानसून के दौरान यह क्षेत्र बेहद खतरनाक हो जाता है। अचानक पानी का स्तर बढ़ने से कई जानलेवा हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन लोग फोटो, वीडियो और एडवेंचर के चक्कर में चेतावनियों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

प्रशासन की अपील

प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि देवपहरी जलप्रपात क्षेत्र में मानसून के दौरान प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद अगर कोई प्रतिबंध का उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जनहित में अपील

देवपहरी एक सुंदर लेकिन संवेदनशील प्राकृतिक स्थल है। नागरिकों से अपील है कि मानसून के दौरान अपने और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें, और स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों की चेतावनी को गंभीरता से लें। एक पल की लापरवाही जीवनभर का पछतावा बन सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button