
कोरबा। Transportation started : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बालकोनगर के बजरंग चौक से रिस्दा होकर बरबसपुर बायपास मार्ग को राखड़ परिवहन के लिए दोबारा खोल दिया गया है। शुक्रवार की रात 12 बजे से इस मार्ग से राखड़ का परिवहन फिर शुरू हो गया है। इससे कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। इधर क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने राखड़ परिवहन करने वाली कंपनियों को सख्त हिदायत दी है और कहा है कि नियम-कायदों को ताक पर रखकर परिवहन करते पकडे़ जाने पर फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जरूरत पड़ी तो परिवहन पर रोक और भी बढ़ाई जा सकती है। पर्यावरण संरक्षण मंडल की ओर से बताया गया है कि कंपनियों को बरबसपुर बायपास मार्ग पर सड़क किनारे जगह-जगह फैले राख को उठाने का निर्देश दिया गया था। कंपनियों ने यह काम पूरा कर लिया है। इसके बाद राख परिवहन की अनुमति दी गई है।