
कोरबा । बाकीमोंगरा नगर क्षेत्र में कार्यरत एक महिला अधिकारी पर शब्दभेदी बाण चलाने वाले 5 लोगो पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और धमकी देने के आरोप में पांच लोगों पर अपराध दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया है।
यह घटना 09 मई की सुबह लगभग 10.40 बजे की है, जब वह अपने 10 सहकर्मियों के साथ कार्यालय में उपस्थित थीं। आरोप लगाते हुए कहा गया हैं कि 4 पुरुष और 1 महिला अचानक कार्यालय में घुस आए और महिला अधिकारी के साथ असम्मानजनक व्यवहार करने लगे। उन्होंने शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया। इस घटना से कर्मचारियों में भय का वातावरण बन गया और शासकीय कार्य बाधित हुआ। महिला अधिकारी ने इस संबंध में तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और फिर बांकीमोंगरा थाने में लिखित शिकायत दी।
यह भी उल्लेख किया गया है कि इससे पूर्व भी इन व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किया जा चुका है, जिस पर मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई गई थी। उक्त दर्ज शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना बांकीमोंगरा में भारतीय दंड संहिता की धारा 221, 132, 191(2) और 190 के तहत एफआईआर क्रमांक 0092 दिनांक 09.05.2025 को सायं 6.55 बजे दर्ज की। प्रारंभिक जांच में शिकायत को सत्य पाया गया है और मामले की विवेचना के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। महिला अधिकारी ने प्रशासन से मांग करी हैं कि कथित आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में किसी भी शासकीय महिला कर्मचारी के साथ इस प्रकार का व्यवहार न दोहराया जा सके ।