रायपुर
Monsoon Session of CG Assembly : खाद–बीज संकट…! विधानसभा में विपक्ष ने शून्यकाल में उठाया मुद्दा…कृषि मंत्री का प्रतिवाद
स्थगन प्रस्ताव स्वीकार, लेकिन राजनीति ने फिर छेड़ी हवा

रायपुर, 14 जुलाई। Monsoon Session of CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन, शून्यकाल में नेता–प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूरे राज्य में किसानों को खाद–बीज की कमी का मुद्दा उठाते हुए चर्चा की मांग की। इसके बाद सदन में भारी हंगामा और नारेबाज़ी हुई, जिससे कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित किया गया।
विपक्ष की आवाज़
महंत ने कहा कि खाद की बहुल कमी से किसानों में गंभीर आक्रोश है और इस पर तत्काल चर्चा होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को उचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराने में विफल रही है; किसान मजबूरी में दोगुने दाम चुकाकर बाजार से खाद खरीद रहे हैं।कृषि मंत्री का प्रतिवाद
रामविचार नेताम ने बताया कि सरकार ने फास्फेटिक खाद की कमी को पहले देख लिया था, अतः एसएसपी, एनपीके, और नैनो उर्वरक जैसी वैकल्पिक खाद का भंडारण किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एनपीके खाद स्टॉक लक्ष्य से अधिक है, और 28 लाख हेक्टेयर से अधिक में बोआई पहले ही हो चुकी है।अध्यक्ष की भूमिका और हंगामा
- कृषि मंत्री के वक्तव्य के बाद अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य करार दिया।
- विपक्ष के इस फैसले से निराश कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जोरदार नारेबाजी की।
- इसके चलते सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
स्थिति
पक्ष | मुख्य बिंदु |
---|---|
विपक्ष (महंत–बघेल) | खाद–बीज की कमी, किसानों की दिक्कत |
सरकार/कृषि मंत्री | वैकल्पिक खाद भंडारण, NPK स्टॉक, समुचित बोआई |
विधिसमिता | स्थगन प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित, अध्यक्ष का निर्णय |