कोरबा। क्षत्रिय राठौर समाज के महिलाओं ने शुक्रवार को तुलसी नगर मार्ग स्थित राठौर भवन में सावन महोत्सव का आयोजन किया ।जिसमें नृत्य, गीत एवं खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंत में सावन क्वीन का लकी ड्रा द्वारा चयन किया गया। सावन क्वीन लकी ड्रा में मीना राठौर (रलिया) को प्रथम स्थान, चित्रलेखा राठौर को द्वितीय स्थान व प्रतिमा राठौर तृतीय स्थान पर रहीं। लकी ड्रा के माध्यम से प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले महिलाओ को नवकार ज्वेलर्स द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि।क्षत्रिय राठौर समाज के अध्यक्ष संतोष राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षत्रिय राठौर समाज के द्वारा सावन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया है। इस प्रकार के आयोजन से समाज के लोगों की प्रतिभा को निखारने , मनोबल बढ़ाने और समाज के लोगों को संगठित करने इस तरह के आयोजन आवश्यक है।
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से नंदनी राठौर, चन्द्रकला राठौर, शारदा राठौर, प्रमिला राठौर, प्रमिभा राठौर, दीपा राठौर, कुमुद राठौर, उज्जवला राठौर, उषा राठौर, मीना राठौर, प्रीति राठौर, संगीता राठौर, प्रमिभा राठौर, उषा राठौर, पूर्णिमा राठौर, पिंकी राठौर, अनसुईया राठौर, मार्टिना राठौर, सुनील बाई राठौर, दिव्या राठौर, तोरण राठौर, स्वाती राठौर, तिरूपति राठौर, भुनेश देवी, सतरूपा राठौर, श्रद्धा राठौर, गुंजा राठौर, सीता राठौर, मीनाक्षी राठौर, भगवती, शशी राठौर, हेमलता राठौर, विद्या राठौर, नीतु राठौर, मंजु राठौर, सुनीता राठौर, कलेश्वरी राठौर, संतोषी राठौर, रंजीता र ठौर, मृदुला राठौर, ज्योति राठौर, नीरा राठौर, मंजू राठौर, पुजा राठौर, दिया राठौर, सीता देवी, अनिता , निधि राठौर, रजनी, दीपिका, निशा राठौर, रोशनी, रीता राठौर, राजेश्वरी, प्राची राठौर, उर्मिला, मंजुलता राठौर, मधु राठौर, आशा राठौर, जयकुमारी, पुष्पा, नम्रता राठौर, सहित स्वजातीय गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन उज्ज्वला राठौर ने किया।